
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा महाकवि पद्माकर जी की जयंती के अवसर पर महाकवि पद्माकर साहित्य अलंकरण सम्मान कार्यक्रम पद्माकर समिति सागर के संयुक्त तत्वाधान में होटल वरदान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार पंडित टीकाराम त्रिपाठी को विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा चौथा महाकवि पद्माकर साहित्य अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया, सम्मान के रूप में उन्हें 21 हजार रुपए नगद, शॉल,श्री फल एवं पुस्तके भेंट की गई। विधायक जैन ने बताया कि यह चौथा सम्मान है इसके पूर्व में वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय निर्मल चंद्र निर्मल, डॉ सुरेश आचार्य एवं डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया को महाकवि पद्माकर अलंकरन से अलंकृत किया जा चुका है।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि महाकवि पद्माकर सागर के गौरव है उनका जन्म सागर के भट्टो घाट पर हुआ, यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है साहित्य के क्षेत्र में वह बहुत बड़ा नाम है जिन्होंने साहित्य की वृद्धि में बहुत योगदान दिया है हमने उनकी स्मृति में सागर में लगभग 13 करोड रुपए की लागत से एक बहुत बड़ा सभागार निर्मित किया है जिसका नाम महाकवि पद्माकर सभागार रखा गया है, उन्होंने कहा कि कला संस्कृति और साहित्य हमारा मूल है इसको जीवंत रखना हम सभी का कर्तव्य है इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति हमारे इतिहास को इसी के आधार पर जानेगी और अपनी उत्तम परंपरा का निर्वाह करेगी, हम कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। इसके लिए सागर में हम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो ऑडिटोरियम का निर्माण और करने वाले हैं जिससे हमारे कलाकारों और साहित्यकारों के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ श्याम मनोहर सारोठिया उमाकांत मिश्रा सुश्री शरद सिंह आरके तिवारी पुष्पेंद्र दुबे डॉ आशीष द्विवेदी डॉ अरविंद गोस्वामी डॉ राजेश शुक्ला पूरन सिंह राजपूत प्रदीप पांडे अंबिका यादव कुंदन पाराशर कपिल बैसाखिया और हरी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित थे।