A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बोंदा के सांस्कृतिक मंच शेड का लोकार्पण किया

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बोंदा के सांस्कृतिक मंच शेड का लोकार्पण किया

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बोंदा के सांस्कृतिक मंच शेड का लोकार्पण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2025/ वित्त, पर्यावरण एवं आवास मंत्री और रायगढ विधायक ओपी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया के समीपस्थ ग्राम बोंदा में सांस्कृतिक मंच शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। अपने लोकप्रिय नेता का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खजाना खाली मिला था। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में महिलाओं को महतारी वन्दन और किसानों की 3100 रु क्विंटल में धान खरीदी करने और प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनहित के कार्य के साथ साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि सरिया में किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक की सुविधा देने के साथ साथ सभी तरफ का सड़क पुल पुलिया और सांकरा उदवहन योजना को मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ सरिया नगर की विकास के लिए भी लगातार कार्य किये जा रहे है और आने वाले चार वर्षों में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश बेहतर वित्तीय ब्यवस्था के साथ चहुँमुखी विकास कार्य होगा। उन्होंने सभी विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ.जवाहर नायक, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अजय नायक, विलास सारथी, नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, वरिष्ठ सत्ता धारी दल के वरिष्ठ सदस्य नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, मोहन नायक, प्रदीप सतपथी, कैलाश पंडा, राधामोहन पाणिग्राही, सरपंच सीताबाई सिदार सहित अन्य वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक पदाधिकारियों के अलावा पंचायत निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, सीईओ अजय पटेल के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!