A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

धर्मेन्द्र कुमार महंत की रिपोर्ट 

धर्मजयगढ़ ब्रेकिंग :- रायगढ़ जिले के विकासखंड धर्मजयगढ़ के शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिनांक 11/01/25 को सी एस आर एक्टिविटी के तहत स्कूल के छात्रों को स्टेशनरी समान का निशुल्क वितरण किया गया,इस आयोजन को लेकर वहां उपस्थित अभ्यर्थियों,शिक्षकों ने खूब सराहना की। आशीष कुमार पांडे आर.एम.,रंजीत सर डी.एम.,संदीप कशवाहा ए.एम.,तरुण साहू बी.एम.,संजय पटेल उप शाखा प्रबंधक व एडमिन अमित द्विवेदी कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सामग्री वितरण का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराना है,प्रत्येक कीट में एक बेग है इसमें नोटबुक,पेंशिल, इरेकर एवं अन्य आवश्यक समान है।

फ्यूशन न केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित रहता है बल्कि अपने विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारियां सी एस आर गतिविधियों के माध्यम से समाज में योगदान देता है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अगस्तिना भगत,प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के तुलेश्वर प्रधान व संकुल प्रभारी अनिल कुमार,संगीता,विमला सिदार,सावित्री कुजूर प्रांगण में उपस्थित थे।।

Vande Bharat Live Tv News

धर्मेन्द्र कुमार महंत रायगढ़ (छ.ग.)

अपने आस पास की घटनाओं और खबरों को प्रकाशन के लिए नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप या संपर्क करें... धर्मेन्द्र कुमार महंत संपर्क न.8319265375
Back to top button
error: Content is protected !!