शिक्षास्थली फाउंडेशन ने बाँटे बच्चों को गरम कपडे
शिक्षास्थली फाउंडेशन ने शिवपुर ब्लाक के राजापुर गांव में आज गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटे, शिक्षा असली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि जन सहयोग से शिक्षस्थली फाउंडेशन लगातार ठंड के मौसम में कंबल और गरीब बच्चों को कपड़े बांटने का काम कर रहा है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी संस्था में दान देकर गरीब बच्चों की मदद कर सकते हैं और उनके लिए नए वस्त्र प्रदान कर सकते हैं, ठंड में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपने बच्चों को समुचित वस्त्र उपलब्ध नहीं कर पाते है, समाज के लोगों को चाहिए कि इस ठंड के मौसम में हम गर्म वस्त्र एवं कंबल बताकर ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर सकते हैं, संस्था में दान देकर आप स्वयं अपने हाथों से ऐसे वस्त्रो का वितरण कर सकते हैं, इस प्रकार के कार्यक्रमों से गरीब बच्चों तक ऐसी मदद पहुंचाना ही शिक्षस्थली फाउंडेशन का लक्ष्य है, गरीब बच्चों को मुफ्त ट्यूशन आदि की व्यवस्था भी शिक्षस्थली फाउंडेशन करता रहा है, शिक्षा से वंचित या करियर संगोष्ठियों का आयोजन भी शिक्षस्थली फाउंडेशन बृहद स्तर पर करता रहा है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज को जितनी भी संभव मदद हो सकती है संस्था ऐसा करने का लगातार प्रयास करती रहती है, जन सहयोग से ही ऐसे कार्यों को वृद्धि स्तर पर किया जा सकता है इसलिए आप सभी संस्था को ऐसे कार्यों के लिए दान दे सकते हैं, इस अवसर पर रीमा देवी, शमा परवीन,राधेश्याम शालू,रमेश आदि लोग उपस्थित रहेl