
आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सख्त हुए डीएम तीन विभागों को थमाया कारण बताओ नोटिस
उप्र बस्ती जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुआ। जिसकी अध्यक्षता डीएम रवीश गुप्ता ने की। पीडब्ल्यूडी प्रातीय खंड, बिजली व नलकूप विभाग के अधिकारियों की ओर से संतोजनक उत्तर नहीं देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीएम ने निर्देश दिया कि सी,डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में माह के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें। इससें रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार दिखने लगेगा। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायतीराज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोकनिर्माण, समाज कल्याण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए हैंडओवर करें। निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने की जो डेडलाइन दी जाती है, उसे समय से पमरा किया जाए। इस दौरान एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. आरएस दुबे, एसडीएम शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय, एआरटीओ पंकज सिंह व अन्य उपस्थित रहे।