fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशकुशीनगर

चोरी किए गए एटीएम कार्ड से निकाले गये 2,35,000/- रुपये में से 1,97,500/- रुपये, एटीएम कार्ड व 01 अदद मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर । उमेश कुशवाहा निवासी बेलवा आलम दास थाना चौराखास द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम कार्ड चोरी कर उनके खाते से अलग-अलग दिनांक में कुल 2,35,000/- रुपये निकाल लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं0 10/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस व धारा 66डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। आज दिनांक 14.01.2025 को थाना चौराखास व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त बुद्धदीप पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी ग्राम चितहाँ थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए एटीएम कार्ड से निकाले गये 2,35,000/- रुपये में से 1,97,500/- रुपये, संबंधित एटीएम कार्ड व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि
दिनांक 24.12.2024 को नव जीवन ज्योति हास्पीटल जटहाँ रोड पड़रौना के बाहर चाय की दूकान पर एक व्यक्ति के पैन्ट के पिछले जेब से एटीएम कार्ड दिख रहा था जिसको मैने चोरी से निकाल लिया था एटीएम के रैपर पर एटीएम का पिन नम्बर लिखा हुआ था जिसका इस्तेमाल करके मैने पिपरा बुजुर्ग,खेशिया आदि एटीएम से काफी रुपये निकाला हूँ जिसमे से कुछ रुपये खर्च हो गया है, एक लाख सत्तानबे हजार पाँच सौ रुपये शेष बचे है।
बरामद व गिरफ्तार करने पुलिस टीम वाले प्र.नि. विद्याधर कुशवाहा थाना चौराखास प्र.नि. मनोज कुमार पन्त साइबर सेल व.उनि. वेदप्रकाश सिंह थाना चौराखास उ.नि.नबीस अहमद थाना चौराखास उ.नि. देवीलाल यादव थाना चौराखासउ.नि.प्रशान्त स्वरुप राय थाना चौराखास हे.का. दिलीप कुमार थाना चौराखास का.नन्दकिशोर सिंह थाना चौरा खास का. राहुल सिंह कुशवाहा थाना चौरा खास हे.का. विजय कुमार चौधरी साइबर सेल का.अखिलेश गुप्ता साइबर सेल का. प्रशान्त मिश्रा साइबर सेल

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!