
डी• फार्मा वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र मे उत्तीर्ण छात्रों पर एक्जिट परीक्षा संदेह अब खत्म हो गया। एक्जिट परीक्षा मे अटके छात्रों को लायसेंस रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे छात्रों को राहत मिली है। इसमे पंजीयन शुल्क आधा कर दिया गया है। वर्ष 2023-24 एक्जिट को स्थगित कर बेवसाइट पर परीक्षा प्रणाम पत्र मंगवाए गए थे, उसको दिए बिना पंजीयन नही हो पा रहा था। दो वर्ष के डी• फार्मा पाठ्यक्रम मे उत्तीर्ण होने के बाद भी आगे के लिए एक्जिट लागू किया गया है। इसके बाद डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, और मेडिकल स्टोर शुरू करने के लिए लायसेंस दिया जायेगा। परंतु इस वर्ष एक्जिट परीक्षा को स्थगित करते हुए वर्षभर के लिए लायसेंस पंजीयन के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र राज्य दवा व्यवसाय परिषद ने एक्जिट कॉलम को हटाते हुए बुधवार 15जनवरी से छात्रों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। नागपुर जिले के छात्रों के लिए केमिस्ट एंड ड्रग्सिट एसोसिएशन कार्यालय मे पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए फार्मेसी काउंसिल की तरफ से पंजीयन शुल्क को 3,000 हजार रूपय लिया जाता रहा है परंतु अब इस शुल्क को कम करते हुए मात्र 12,00 रूपय कर दिया गया है। इस बीच मे नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस के तरफ से एक्जिट परीक्षा लागू करने के बाद छात्रों से परीक्षा शुल्क लिया गया। इस परीक्षा को स्थगित किए जाने के बाद जमा किए गए परीक्षा शुल्क की वापसी मे देर हो रहा था।