*बांदा। आर्थिक तंगी के चलते घर में विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
शहर कोतवाली क्षेत्र छाबी तालाब के पास रहनेवाले 25 वर्षीय विक्रमने बुधवार दोपहर घर में फांसी लगा ली। घरवालों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर नीचे उतार लिया। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के बहनोई हरिलाल ने बताया कि विक्रम जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर काम करता था। किसी कारणवश काम से निकाल दिया गया। आर्थिक तंगी की वजह से घर में अक्सर झगड़ा होता रहता है।