
मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर भोजीपुरा एवं बिथरी चैनपुर के अनुदेशकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डी आई आर डी पर संपन्न
mभोजीपुरा (बरेली)। राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा में जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने नशीली दवाओं का दुरुपयोग, कारण और परिणाम सहित दवाओं के प्रकार और संकेत तथा लक्षण पर चर्चा की। नशीली दवाएं और शराब के दुष्प्रभाव आदि पर वीडियो दिखाकर रोकथाम, भारत सरकार के हस्तक्षेप और विधाई प्रावधान पर चर्चा हुई। लत के उपचार, परामर्श और पूर्ण विधि की रोकथाम के सिद्धांत पर चर्चा कराते हुए प्रदर्शक संजीव कुमार, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं सोनल तोमर ने अनुदेशक प्रियंका आर्या, सावित्री देवी, रेनू सिंह द्वारा रोल प्ले के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय टोल फ्री ड्रग्स हेल्पलाइन 14449 पर चर्चा कर व्यवहार में परिवर्तन, स्वस्थ और संयमित, कार्यक्रम मूल्यांकन एवं पाठ्यक्रम मूल्यांकन कराते हुए प्रशिक्षणार्थीयों से फीडबैक के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से अनुदेशक खेमपाल, मनीष कुमार यदुवंशी, राजीव पाठक, दिनेश कुमार गंगवार, पुरुषोत्तम दास, जीनत जहां, सुरजीत सिंह, सचिन कुमार, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सावित्री देवी, कपिल भारती, प्रियंका आर्या, रेनू सिंह, विवेक कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, केशव कुमार मौर्य, रोहिताश कुमार पुष्कर, कमल किशोर, वीरेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, रुचि सक्सेना, शुभा शर्मा, राजेश कुमार, भूपेंद्र पाल, ज्ञान प्रकाश, झनकारी लाल, भारती यादव, पवन कुमार, प्रीति मिश्रा, विवेक कुमार सक्सेना, किरन भारती, पंकज कुमार, सत्येंद्र कुमार, मीनाक्षी शर्मा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अखिलेश गंगवार, जितेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह सहित भोजीपुरा एवं बिथरी चैनपुर के अन्य अनुदेशकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।