छत्तीसगढ-: जीपीएम जिले के पेन्ड्रा मे युवा दिवस के अवसर पर सरखोर हाईस्कूल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यशाला मे वर्कशाप मे आदर्श युवा और नशा मुक्त भारत अभियान पर विशेष चर्चा हुई। गायत्री मिशन की युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ ग्रूप ने यह पहल की है। इस आयोजन मे स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हूआ, जिसमे विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंडल संचालक मुकेश जायसवाल ने विजेता छात्रों को इनाम भी दिया। गायत्री परिवार युवा शाखा दिया के संस्थापक मथुरा सोनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की उन्नति मे युवाओं की शक्ति महत्वपूर्ण है। सोनी जी ने कहा कि युवा वर्ग आज नशीले पदार्थों के चंगुल मे फंसे हुए है। जो कि स्वयं और राष्ट्र के प्रगति मे बाधा उत्पन्न करते है। युवाओं को उत्साही सकारात्मक कर्मठ नशा मुक्त होना चाहिए। डिवाइन ग्रुप के कोषाध्यक्ष आनंदकुमार साहू जी ने कहा की इस संस्थान का मूल उद्देश्य युवाओं की सोच को सकरात्मक दिशा प्रदान करना है।
2,501 Less than a minute