fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सोशल मीडिया का कुछ लोग कर रहे दुरुपयोग

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इसके माध्यम से जन साधारण को अपनी बात को शेयर करने या किसी प्रकार की जानकारी आदान प्रदान करने में बहुत ही सुविधा उपलब्ध हुई है

परंतु आधुनिक जमाने में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी खूब किया जा रहा है जिसमें फेसबुक एवं यूट्यूब के द्वारा अनेक प्रकार की अश्लीलता फैलाई जा रही है जो सनातन संस्कृति को नष्ट भ्रष्ट कर रही हैं और मानव समाज पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है विशेषकर देश के भविष्य युवा वर्ग पर,

इसके अलावा एक और बहुत ही बुरी बात सोशल मीडिया पर अब रफ़्तार पकड़ रही हैं कुछ लोग रील बनाने और अपनी फेसबुक या यूट्यूब के सब्सक्राइब कराने के चक्कर में धार्मिक पोस्ट डालकर उसमें धमकी भरे संदेश डाल देते है

जैसे उदाहरण के लिए,

बेटे आज तुझे खुशखबरी मिलेगी और अगर माता को इग्नोर किया तो बहुत बुरा हो जाएगा

बाबा श्याम के प्रसाद को लाइक नहीं किया तो तू कंगाल हो जाएगा

तूने नीम करौली बाबा को अनदेखा किया तो तेरे साथ बुरा हो सकता है

अगर लक्ष्मी माता की तस्वीर को अनदेखा किया तो जीवन भर कंगाल ही रहेगा

शनि देव भगवान को लाइक नहीं किया तो तू बहुत पछताएगा

ऐसे धमकी भरे संदेश हमारी आस्था के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से दिए जा रहे हैं जिसमें भोले भाले लोग बड़े ही असमंजस की स्थिति में पड़ जाते है और बहुत परेशान हो जाते है बड़े ही शर्म की बात है इस तरह भारतीय संस्कृति की खुल्ले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और शासन प्रशासन इस बात को नजरअंदाज कर रहा है

इस प्रकार से सभी देवी देवता और साधु संत एवं महापुरुषों के नाम और तीर्थ स्थलों का मजाक उड़ाया जा रहा है और कोई भी कुछ नहीं कहता

याद रखें जब कोई गलत का विरोध नहीं करता तो गलत काम को बढ़ावा मिलता है जब महाभारत में द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था तो भीष्म पितामह जैसे मोन रहे समर्थ होते हुए भी और परिणाम क्या हुआ सब जानते है इतना बड़ा नरसंहार आज भी कुरुक्षेत्र में धरती लाल है

इसलिए मानव मात्र का ये कर्तव्य बनता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के गलत या धमकी भरे पोस्ट डालने वाले पर कड़ी से कड़ी कानून करवाही होनी चाहिए

बलदेव चौधरी अलवर राजस्थान

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!