उत्तर प्रदेशबस्ती

CO सदर द्वारा निर्देशित किया गया

CO सदर द्वारा सर्किल सदर के सर्किल सदर के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों/ मुकदमो से संबंधित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों/ विवेचकों का अर्दली रूम कर उच्चाधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों से अवगत कराते हुए उनका कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा दिनांक-20.01.2025 को सर्किलर के सभी थानों यथा क्रमशः थाना कोतवाली थाना पुरानी बस्ती व थाना वाल्टरगंज के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी, उप निरीक्षकों/ विवेचकों के साथ अर्दली रूम/ अपराध समीक्षा कर थानों पर पंजीकृत मुकदमों के संबंध में प्रचलित विवेचनाओं के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के गुण-दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण हेतु उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों से अवगत कराते हुए पंजीकृत अभियोगों/ मुकदमों को उनके गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित निस्तारण करने एवं वादी के हितों का ध्यान रखते हुए नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया |
क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सर्किल सदर के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों/ मुकदमो से संबंधित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों/ विवेचकों से उनकी राय लेकर शासन/ प्रशासन के आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुए समस्त हेड मोहर्रिर को लंबित विवेचनाओं पार्ट पी0आई0 विवेचनाओं न्यायालय से प्राप्त विवेचनाओं प्रार्थना पत्र निस्तारण का विवरण लंबित मालों का निस्तारण दस सबसे पुराने मालों की सूची व उनके लंबित होने का कारण त्योहार रजिस्टर एवं अपराध रजिस्टर आदि के साफ़-सुथरा/ रख-रखाव व अन्य आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं आगामी राष्ट्रीय/ धार्मिक पर्वों के दृष्टिगत शांति/ क़ानून/ सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।    

Back to top button
error: Content is protected !!