पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर व्यापारियों ने वित्त मंत्री को संबोधित मांग पत्र सिटी में स्टेट को सौंपा है। जिसमें जीएसटी स्लैब को कम करने की मांग के साथ मंडी शुल्क को खत्म करने की बात रखी गई है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर आगामी बजट में व्यापारियों के सुझाव और उनकी मांग को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाने को ज्ञापन दिया गया। सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अनुरोध पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन तोमर को मांग पत्र दिया है। व्यापारियों ने जीएसटी स्लैब को कम करना, आयकर सीमा को बढ़ाना, मंडी शुल्क खत्म करना, व्यापारी हेल्थ सुरक्षा कार्ड एवं व्यापारी पेंशन आदि की मांग की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, नगर महामंत्री रशीद अंसारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह, नगर कोषाध्यक्ष गौतम गुहा, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, महामंत्री ऋषभ सिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा, मंडी समिति से सुधीर पाल सिंह, शेर सिंह, रामस्वरूप मौर्य, सज्जाद अली, मोबिन मियां, शलभ सिंह गंगवार, राजा हसन मोहम्मद, मनमोहन, पुनीत रस्तोगी, विशाल सक्सेना, शाहबाज अहमद, नन्हे बाबू, राजीव राय, आदित्य गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
2,502 Less than a minute