मुरादाबाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में वांटेड चलरहे कांग्रेस पार्षद शकील अहमद उर्फ अंडा को गिरफ्तारकरके जेल भेजा है। प्रॉपर्टी डीलर के मर्डर के बादकांग्रेस पार्षद दिल्ली में जा छुपा था। पुलिस की टीम उसेजाफराबाद दिल्ली से पकड़कर लाई और कोर्ट में पेशकरके जेल भेज दिया। प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की हत्या केमामले में पुलिस अभी तक 7 आरोपियों को जेल भेजचुकी है।
मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में दौलतबाग में 15नवंबर 2024 को प्रॉपर्टीं डीलर यूसुफ की चाकू सेगोदकर हत्या कर दी गई थी। यूसुफ ने अपने दोस्तदिलशाद की पत्नी से निकाह कर लिया था। इसके बादसे ही दिलशाद और यूसुफ के बीच झगड़ा शुरू हो गयाथा। वारदात के वक्त यूसुफ कब्रिस्तान में अपने पिता कीकब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। तभी दिलशाद ने अपनेसाथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोला औरछुरा घोंपकर यूसुफ की हत्या कर दी थी। इस वारदात मेंकांग्रेस पार्षद शकील अहमद उर्फ अंडा के भी शामिलहोने के आरोप लगे थे।यूसुफ के भाई मोहसिन ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराईथी। इसके बाद पुलिस ने दौलतबाग निवासी शहनवाज,दिलशाद, सरफराज, इकराम, एहसान, और शमशाद कोगिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुकदमे में नामजद वार्ड50 का कांग्रेस पार्षद शकील अहमद उर्फ अंडा तभी सेफरार चल रहा था