A2Z सभी खबर सभी जिले की

आंगनबाड़ी केंद्रों को मिला सरकार से बड़ा तोहफा

इटवा में कार्यकर्ताओं को बांटे गए उपकरण, बच्चों की होगी बेहतर देखभाल

इटवा नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।

मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजूलता गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं को उपकरण देते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने

पर जोर दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गए उपकरण

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को व्यस्क वेट मशीन, बेबी वजन मशीन, बर्तन सेट, ईंधन, इन्फैंटोमीटर और स्टेडियोमीटर सहित विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें और केंद्रों का संचालन उत्कृष्ट तरीके से करें।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगी बच्चों की बेहतर देखभाल

बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजूलता गौतम ने बताया कि यह वितरण शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की देखभाल और बेहतर होगी। कार्यक्रम में लिपिक आकाश शर्मा के अलावा शशिकला, मिंटू, मोनी जायसवाल, माधुरी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी मौजूद रहीं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!