A2Z सभी खबर सभी जिले की

आई एफ डब्लू जे की झालावाड़ इकाई की बैठक

प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में,संतान संगठन विस्तार एवं पत्रकार सुरक्षा पर चर्चा

*आई एफ डब्ल्यू जे झालावाड़*

जिला इकाई के पदाधिकारियों की एक बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित की गई।

जिसमें जिला इकाई से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर खुलकर विचार विमर्श किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ द्वारा संगठनात्मक ढांचे की सशक्ता के लिए संगठन की महत्ता को विस्तार पूर्वक समझाते हुए एकजुट रहने की बात कही गई।

जिला अध्यक्ष रियाज खान ने कार्यकारिणी की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही समस्त उपखंड पर इकाइयों का पूर्नगठन कर जिला इकाई को ओर भी अधिक मजबूत बनाने की ओर अग्रसर रहेंगे , साथ ही संगठन की सदस्यता से वंचित पत्रकारों तक स्वयं पहुंच कर उन्हें आई एफ डब्ल्यू जे की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे।

ताकि झालावाड़ जिला इकाई भी शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर सकें ।

बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा सहित झालावाड़ जिला अध्यक्ष रियाज खान – एनडीटीवी तथा कार्यकारिणी पदाधिकारी बल बहादुर सिंह हाड़ा -भास्कर डिजिटल न्यूज , आरिफ मंसूरी- फर्स्ट इंडिया न्यूज़ , वरिष्ठ पत्रकार प्रदुम्न शर्मा , देवेन्द्र सेन – दिशाध्वज , रणजीत मेघवाल , महेश कुमार , जावेद इकबाल , आसिफ शेरवानी , तरुण चौरसिया उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यालय

आई एफ डब्ल्यू जे, रा जस्थान।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!