A2Z सभी खबर सभी जिले की

वार्षिक इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा2025 के सफल आयोजन कराने के उद्देश्य से जिला डंडाधिकारी की अध्यक्षता सभी सम्बंधित अधिकारियो के साथ जिला परिषद सभागार मे बैठक आयोजित की गईं l

गया, 25 जनवरी 2025, वार्षिक इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों एवं सभी संबंधित परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक के साथ ज़िला परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक संचालित रहेगी। इस परीक्षा के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 65348 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमे पुरुषों की संख्या 33945 एवं महिलाओं की संख्या 31403 है।
इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा 2025 जो दिनांक 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक आयोजित रहेगी। इस परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 73782 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमे पुरुषों की संख्या 36411 एवं महिलाओं की संख्या 37371 है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियो में आयोजित है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे पहले अर्थात सुबह 9:00 के बाद एवं 01:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक या दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी के पास मोबाइल फोन नहीं रखा जाएगा। परीक्षा संपन्न कराने में लगे तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों किन्ही के पास भी मोबाइल फोन नहीं रखा जाएगा इसके अलावा वीडियो ग्राफर के पास भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है।
परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग से लेकर क्वेश्चन पेपर बच्चों के बीच खोलना तक की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के समक्ष की जाएगी।
सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है की परीक्षा केदो के गेट पर सभी परीक्षार्थियों को अच्छी तरीके से फ्रिस्किंग की व्यवस्था रखें।
परीक्षा केदो में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे इसके लिए अभी से ही परीक्षार्थियों की क्षमता के आधार पर बेंच एवं डेस्क की आकलन कर लें।
परीक्षा को संपन्न कराने में लगने वाले शिक्षकों को 1 फरवरी से 25 फरवरी तक मैन्युअल अटेंडेंस की व्यवस्था रखी जाएगी। ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की जरूरत नहीं रहेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आए गाइडलाइन के अनुसार इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में आने की बात कही गई है। जूता मौज पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अपने परीक्षा केंद्र में पर्याप्त संख्या में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार के साथ बाउंड्री वॉल की पूरी व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित कारण यदि बाउंड्री वॉल नहीं होने की स्थिति में मजबूती से बेरीकटिंग हर हाल में करवाये।
उन्होंने कहा कि क्वेश्चन पेपर खोलने के लिए एसओपी निर्धारित की गई है, उसी अनुरूप क्वेश्चन पेपर खोलना का अनुपालन करें।
सभी परीक्षा केदो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को लगातार सूचना देते रहे कि 9:00 के बाद एवं 1:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिए जाएगी।
सभी परीक्षा केदो में बच्चों को अच्छे से परीक्षा देने के उद्देश्य से परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये साथ ही पेयजल एवं टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखें।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी बच्चों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में ट्रैफिक की कोई समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक रेगुलेट कराने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है। ट्रैफिक को रेगुलेट लगातार करवाया जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था पूरी सुगम रखी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था रखी जाएगी ताकि सभी परीक्षार्थियों को तय समय सीमा के अंदर फ्रिस्किंग कराया जा सके साथ ही निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई जा सके।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!