
LUNI, JODHPUR राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक राजकीय विद्यालय में बालिका शिक्षा को बढ़ावे देने हेतु कक्षा नोवीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल योजना चलायी जा रही है।इसी क्रम में आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भटिंडा में कुल बीस साइकिलों का वितरण समारोह रखा गया।कार्यक्रम संयोजक इन्द्रसिंह ने बताया कि पिछले वर्ष कुल अट्ठारह तथा इस वर्ष कुल बीस साईकल का वितरित की गई है।जिसमें आज के कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य श्री नरसिंह दास जी,भंवर लाल जी,तथा अभिभावकों ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरसिंह दास जी ने बताया कि बालिका शिक्षा हेतु इस तरह की योजनाओं से काफी फायदा हो रहा है।शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं ने अपना अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।अतिथि के रुप मे भंवर लाल जी ने बताया कि बालिका विद्यालय से दूरी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाती है,लेकिन अब इस योजना के माध्यम से स्कूल का आना जाना आसान हो गया है और अधिक से अधिक बालिकायें शिक्षा से जुड़ी रही है।प्रधानाचार्य मनोज मकवाना ने इस तरह की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए अभिभावकों को संकल्पित किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व गांव से पधारे अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हनुमान ने किया व भाना राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।