बस्ती में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया रूट डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
बस्ती 30 जनवरी 25, अजीत मिश्रा
पवित्र मौनी अमावस्या स्नान के उपरांत जनपद अयोध्या से लौटने वाली भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बस्ती जिले में विभिन्न रूट डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं। आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इन प्वाइंट्स का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
किन महत्वपूर्ण रूटों का हुआ निरीक्षण?
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया—
✔ फुटहिया ओवरब्रिज (थाना नगर क्षेत्र)
✔ हाइवे (थाना कप्तानगंज क्षेत्र)
✔ हरैया से बभनान मार्ग (थाना हरैया क्षेत्र)
✔ राम जानकी तिराहा (थाना छावनी क्षेत्र)
✔ घघौवा लोलपुर चौकी
इन महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी भीड़ और संभावित जाम को देखते हुए यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था न फैले और यातायात सुचारू रूप से संचालित होता रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्नान के बाद अयोध्या से लौटने वाली श्रद्धालु भीड़ को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने और किसी भी अराजक स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी और यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर अपने स्तर से तैयारियों की जानकारी दी और मौके पर उपस्थित कर्मियों को उचित मार्गदर्शन दिया।