संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव से: सरस्वती पूजा को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा थाना परिसर में पूजा समिति,शांति समिति एवं डीजे साउंड के प्रोपराइटरों के साथ बैठक की गई.बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा की गई.
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि माता सरस्वती की पूजा के दौरान एवं पूजा पंडालों तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील कोई भी अश्लील गाना नही बजेगा,अगर ऐसा हुआ तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. साथ ही कहा कि अपना पूजा पाठ करते हुए दूसरे धर्म समुदाय के लोगों की भावना आहत नही हो इसका भी ख्याल रखना है.कोई भी भड़काऊ बयान बाजी भी नही करना है. बैठक का संचालन करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट का निर्देश है कि सरस्वती पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध केवल पूजा के लिए नही बल्कि यह आदेश सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों के लिए है., उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केवल लाउडस्पीकर(ध्वनि विस्तारक यंत्र)का उपयोग करने की छूट दी गई है. वह भी मात्र 45डिसेबल तक ही ध्वनि की जा सकती है.
इससे ऊपर तेज आवाज करने पर इसे ध्वनि प्रदूषण मानते हुए माननीय हाईकोर्ट के आदेश का उलंघन माना जायेगा और तत्काल साउंड बॉक्स को जब्त कर साउंड संचालक पर प्राथमिकीदर्ज की जाएगी.श्री तिवारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही दें और तत्काल किसी भी अप्रिय घटना की सूचना थाना को दें. उन्होंने बैठक में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा साउंड बजाने का समय भी निर्धारित किया है. कोई भी साउंड सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक बजाया जा सकता है.वहीं बरडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के सदस्यों एवं डीजे संचालकों के साथ शान्ति समिति बैठक आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती पूजा के आयोजन में और विसर्जन जुलूस निकालने में DJ नहीं बजाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया। वहीं मझिआंव थाना के कार्यक्रम के अंत में एस आई मो नसीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही समापन किया गया. मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा देवी, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती शोभा जायसवाल, एस आई चंदन प्रधान, अशोक कमलापुरी, प्राचार्य समिता कुमारी,प्राचार्य जितेंद्र कुमार सहित पूजा समिति व डीजे साउंड संचालक तथा शांति समिति के लोग उपस्थित थे.
फोटो:-Vidio, पुलिस निरीक्षक सुनील तिवारी पूजा गाइड लाइन बताते हुए
मझिआंव व बरडीहा थाना में शांति समिति की बैठक में शामिल लोग,, नीचे