– मेले के दौरान कुएं में रखा चीरा टूटने से वृद्ध की कुएं में गिरकर हुई मौत।।
ANK :- पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव का है जहां पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन हो रहा था इस मेले को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हुए वहीं नजदीक में बना कुआं को पत्थर के चीरे से ढक दिया गया था कुएं के ऊपर एक 65 वर्षीय वृद्ध बैठकर मेले को देखने लगा और कुएं में रखा चीरा टूट गया जिसमें चीरा सहित वृद्ध कुआं में नीचे गिर गया जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई,जोरदार आवाज होने पर वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, कुएं में गिरा वृद्ध को देख मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक के शव को कुएं से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।