जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन 30 क्षमता की दो नग बैरक, सर्किल/पार्टीशन वॉल व जेल के बाहर टाइप-3 के आवास व कॉर्नर वाच टॉवर को देखा। उन्होने पाया कि जेल परिसर के अन्दर सर्किल/पार्टीशन दीवार का निर्माण चल रहा है तथा अभी गेट का निर्माण नहीं हुआ है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहाकारी संघ लि०, बस्ती द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
निरीक्षण में उन्होने पाया कि निर्माणाधीन बैरको का छत ढालने का कार्य प्रगति पर है एवं जेल परिसर के बाहर चारों कोनों पर वाच टॉवर निर्माणाधीन है तथा टाइप-3 के आवास का निर्माण अन्तिम चरण में है। खिड़कियों में दरवाजे नहीं लगे है। इस स्थिति पर उन्होने अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि दिनाँक जुलाई 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है किन्तु सितम्बर 2025 तक ही कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।