संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से 31 जनवरी 2025 को समाहरणालय सभागार में कार्यालय अधीक्षक उमाकांत पाण्डेय के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि जिला प्रशासन परिवार उनके अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है और उनके स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। सरकारी सेवा में यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती हैं। इससे पूर्व उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ देकर तथा सॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। सेवानिवृत होने पर श्री पाण्डेय ने कहा कि जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए अपने कर्मक्षेत्र में संघर्ष अवश्य करें तथा अपने कार्य दायित्व का सही तरीके से पालन करें। आपके कार्यों से ही आपकी पहचान होती हैं, आपके कार्यालय कि पहचान होती हैं। अपने कार्यों कि वजह से किसी अधिकारी के प्रशंसा के पात्र बनते हैं। इस दौरान उमाकांत पाण्डेय के साथ उनके बड़े भाई, उनकी पत्नी, बच्चे शामिल हुए।इस मौके पर उपायुक्त के अतिरिक्त जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक अलख पाण्डेय, स्थापना प्रधान सहायक प्रमोद कुमार, निर्वाचन प्रधान सहायक त्रिगुण पाण्डेय, प्रधान सहायक जिला खनन विजेंद्र कुमार, कार्यालय प्रधान डीआरडीए मिथिलेश कुमार, डीआरडीबी सहायक मधु, स्थापना सहायक रेनू, विधि शाखा से फारुकी, डीआरडीबी नाजिर कुमार गौरव, जिला परिषद से श्लोक सिंह सहित अन्य समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे।
वहीं दूसरे विदाई सह सम्मान समारोह में जिला नियोजनालय सह कौशल कार्यालय के बड़ा बाबू सुधेश कुमार मेहता को उनके सेवानिवृत होने पर
जिला नियोजन पदाधिकारी, गढ़वा नीरज कुमार तथा जिला नियोजन पदाधिकारी, लातेहार संतोष कुमार ने गुलदस्ता तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत होने पर श्री मेहता के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों को सभी अधिकारिओं एवं कार्मिओ द्वारा याद किया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला नियोजनालय सह कौशल कार्यालय के सभी कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।