ऑटो पलटा चार घायल
बबेरू। कोतवाली क्षेत्र पवैया बस स्टाप के पास आटो ने साइकिल सवार को मार दी। इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में भदेहदू गांव निवासी साइकिल सवार 75 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र रामसनेही, ऑटो सवार बेर्रांव की 35 वर्षीय चंदा देवी पत्नी सीताराम और 45 वर्षीय राजकली, 38 वर्षीय पूजा पत्नी अनिल निवासी पिनखरी सरधुवा चित्रकूट घायल हो गई। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वाहन की टक्कर पिता-पुत्र घायल
बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव निवासी 70 वर्षीय संतोष अपने 28 वर्षीय बेटे मोहन के साथ बाइक से बांदा आ रहे थे। गुरेह गांव की गोशाला के पास सामने से आई कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती ने जहर खाया
बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी 25 वर्षीय रोशनी पत्नी पुष्पेंद्र ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।