सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव की तीसरी शाम बेबी डॉल फेम गायिका कनिका कपूर के नाम रही। तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से साढ़े नौ बजे स्टेज पर पहुंचीं कनिका का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। चितियां कलाईयां रे… गाने से उनकी धमाकेदार इंट्री पर दर्शकों ने सीटियां बजाईं, जिससे पूरे पंडाल का माहौल बदल गया।
कड़कती ठंड में पुष्पा फिल्म के गाने ओ बोले आ या का सुर छेड़ा तो सब झूमने पर मजबूर हो गए। गीत के साथ कनिका के ठुमकों ने सर्द मौसम में भी तपिश भर दी।
जो मैंनू यार न मिले ते मर जावां… लख लख परदेशी… के बाद जब आजा न छू ले मेरी चुनरी सनम, कुछ न मैं बोलूं तुझे मेरी कसम… गाने की प्रस्तुति ने ऐसा रंग भरा कि लोग अपनी जगह पर थिरकने लगे। उसके बाद एक से बढ़ कर एक उनके गाने काला चश्मा जंचता है गोरे मुखड़े पे… के सुरों की तान पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। कनिका कपूर से पहले स्टेज पर आए बालीवुड गायक बृजेश शांडिल्य ने सुपरहिट फिल्म गोलमाल के टाइटल सांग गोलमाल … गोलमाल… गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की, और फिर सुरों का ऐसी समां बांधा कि ठंड के मौसम में भी दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। मस्त कलंदर… बन्नो तेरा स्वैगर… जय हो… जैसे एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एंकर कशिश ने किया। इस दौरान डीएम डॉ. राज गणपति आर., एसपी डॉ. अभिषेक महाजन, सीडीओ जयेंद्र कुमार, एडीएम उमाशंकर आदि मौजूद रहे।