सिद्धार्थनगर। बीएसए ग्राउंड में चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में चौथे दिन शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं पर कार्यशाला व आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने नाट्य मंचन कर प्रथम त्रैमास में गर्भवती पंजीकरण व स्तनपान विषय पर मंचन कर वाहवाही लूटी। उपस्थित लोग जनपद में चलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से रूबरू हुए। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर योगदान देने वाली आशा बहुओं को को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के बभनी गांव आशा कार्यकर्ता रीमा देवी, चिल्हिया की संगीता, रमवापुर नानकार की शांति व रेखा ने नाट्य मंचन किया। इन आशा कार्यकर्ताओं ने गर्भवती होने पर प्रथम तीन माह के भीतर पंजीकरण के बाद मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। बताया कि समय से पंजीकरण होने पर गर्भवती की समय से जांच संभव हो जाती है। प्रसव होने तक निगरानी बढ़ जाती है।
संस्थागत प्रसव की सेवा के साथ- साथ जच्चा-बच्चा के सुरक्षित करने का भी जिम्मा विभाग उठा लेता है। ऐसे में प्रथम त्रैमास के भीतर गर्भवती पंजीकरण जरूर कराएं। दूसरे नाट्य मंचन में इन्हीं आशा कार्यकर्ताओं ने स्तनपान विषय के बारे में जागरूक किया। मंचन से बताया कि बच्चा जन्म लेने के पहले घंटे से ही माताएं स्तनपान जरूर कराएं।
गीत के माध्यम से बताया कि स्थाई सेवाओं में नसबंदी, अस्थाई के कई उपाय हैं। परिवार में बच्चे दो ही अच्छे हैं। ऐसे में परिवार नियोजन की सेवाओं का लाभ जरूर उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाली आशा बहू एवं संगिनी को प्रोत्साहन देने के लिए चेक देकर सम्मानित भी किया। सीएमओ डा. रजत चौरसिया, मान बहादुर, डा. अनूप गुप्ता, बीसीपीएम रवि चौधरी, डीपीएम प्रदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।े