मकराना के श्री चार भुजानाथ मंदिर में रविवार से भगवान का 467वां प्राकटीयोतस्व आरंभ हो गया।
तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन जय शिव चौक बावड़ी से मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा में सेंकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चली।
मंदिर के पुजारी श्री राम दाधीच ने बताया कि सुबह 7:30 बजे भगवान का आलौकिक दर्शन श्रृंगार आरती बाल भोग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद भगवान का केसरिया दूध से अभिषेक किया गया। रात्री में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, दीपक नृत्य, शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
3 फरवरी को पूरे दिन मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 4 फरवरी को दोपहर में भगवान चार भुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
भगवान श्री चारभुजा नाथ की संजी झांकि