सिद्धार्थनगर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस प्रशासन ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में 4 फरवरी 2025 को इटवा थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी
इटवा शुभेंदु सिंह की उपस्थिति में थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने महिलाओं को विभिन्न सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। पुलिस टीम ने महिलाओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया, जिनमें पुलिस आपातकालीन सेवा (112), वूमेन पावर हेल्पलाइन (1090), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), एंबुलेंस सेवा (108), साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) और स्वास्थ्य सेवा (102) शामिल हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में उप-निरीक्षक शिवदास गौतम और महिला आरक्षी नीलम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही यातायात नियमों के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया गया, जिससे वे सड़क सुरक्षा के प्रति भी सचेत रहें।