A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सभल: महाकुंभ में लापता चंदौसी की वृद्धा शमा मेहता सात दिन बाद मिलीं

चंदौसी (संभल)। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में बहन से बिछड़ी चंदौसी के सुभाष रोड भगवतनगर निवासी शमा मेहता (62) सातवें दिन मिल गईं। महिला को एक शिविर में सकुशल पाकर बड़ी बहन रजनी खुशी से झूम उठी। परिवार के अन्य सदस्यों ने राहत महसूस की।

सुभाष रोड भगवत नगर निवासी महिला शमा मेहता अविवाहित हैं और काॅलोनी में बने मकान में अकेली रहती हैं। बड़ी बहन रजनी उर्फ गुड्डी व वीना सोसन दिल्ली के शाहदरा में रहती हैं। 25 जनवरी को शमा मेहता अपनी बड़ी बहन रजनी बख्शी उर्फ गुड्डी के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थीं। 28 जनवरी की आधी रात में महाकुंभ संगम घाट के पास हादसा हो गया था। उसी समय भीड़ में शमा मेहता अपनी बहन से बिछड़ गईं। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं लग सका। जिससे रजनी वापस दिल्ली आ गईं और एक फरवरी को बहन की तलाश में दोबारा प्रयागराज पहुंचीं। रजनी ने बताया कि तब से वह प्रयागराज में अपनी बहन को तलाश कर रही थीं। मंगलवार की सुबह नौ बजे वह दिल्ली के डाकधर्म शिविर के पास से गुजर रही थीं। शिविर के गेट पर उनकी बहन शमा मेहता खड़ी थीं। उनकी नजर पड़ी तो आंखे भर आयीं। देर शाम दोनों बहनें प्रयागराज से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!