A2Z सभी खबर सभी जिले की

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान आज*, 414 बूथों पर होगा मतदान,

अयोध्या

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

*मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान आज*, 414 बूथों पर होगा मतदान,

*सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान*

3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे,

प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में है,

210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी,25 मत देय स्थल की वीडियोग्राफी होगी,

71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है,09 टीम उड़न दस्ता,

09 टीम स्टेटिक निगरानी टीम,

06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट

41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे।

3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसमे 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता,सात थर्ड जेंडर भी करेंगे मतदान,विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता,विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र,414 मतदेयस्थल है

ये है प्रत्याशी,👇👇

 अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल,

चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल,

राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा,

सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी,

संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली

निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी,

 कंचनलता, द्वार घंटी,

भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)

वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी,

संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!