तस्वीर मुरादाबाद में रेलव स्टेशन के सामने स्थित मुसाफिरखाने कीहै।
मुरादाबाद में नगर निगम ने मुसाफिरखाने पर 45 लाखरुपए के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बकाया में कुकीका नोटिस चस्पा कर दिया है। निगम ने भुगतान नहींकरने पर मुसाफिरखाने को सील कर कुर्क कर लियाजाएगा। वहीं, मुसाफिरखाने के प्रबंधन का कहना है कि,उसके पास कोर्ट का स्टे है इसके बाद भी नगर निगमकार्रवाई कर रहा है। जबकि कोर्ट में सुनवाई के लिए डेटलगी हुई है।
मुसाफिरखाना प्रबंधन का कहना है कि हाईकोर्ट ने भीपूर्व में नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तीन लाखरुपए जमा करा कर खुलवाने का आदेश दिया था। उसकेस में सुनवाई भी की जारी है। प्रबंधन का कहना है किइस कोर्ट केस के पैंडिंग होने के बाद भी निगम ने कुर्कीका नोटिस चस्पा कर दिया है।