A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

शाम के प्रमुख खबरें 5 फरवरी 25

 

➡लखनऊ-सीएम योगी ने चंदौली सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, CM योगी ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

➡दिल्ली-भारत में ChatGPT और DeepSeek पर लगा प्रतिबंध, वित्त मंत्रालय ने ChatGPT और DeepSeek को बैन किया, इनके जैसे AI टूल्स के आधिकारिक उपयोग पर प्रतिबंध , सरकारी डेटा की गोपनीयता के लिए खतरा बताया गया, भारत स्वदेशी AI मॉडल विकसित करने की योजना बना रहा, ऑस्ट्रेलिया, इटली,नीदरलैंड में भी इन्हें बैन किया गया है

➡दिल्ली में 3 बजे तक 46.40% मतदान हुआ, करोलबाग में 3 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान, चांदनी चौक में 3 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान, 3 बजे तक मुस्तफाबाद में 56.12 फीसदी मतदान

➡देवरिया-महिला के साथ दो लोगों ने किया दुष्कर्म, मामले में 2 आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, भलुअनी थाना क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर-भरतपाल हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा, घर में हुई लूट के विरोध में की गई थी हत्या, महेपा निवासी वृद्ध भरतपाल की हत्या हुई, मृतक के घर में चोरी के इरादे से घुसे थे चोर, गांव निवासी पवन, शिवम और सौरभ ने की हत्या, भरतपाल के जागने पर गला घोंटकर की गई हत्या, कंबल से गला घोंटकर की गई थी भरतपाल की हत्या, 1.13 लाख की नगदी, आभूषण और तमंचा बरामद, सिकंदराबाद पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

➡बस्ती -वंदे भारत ट्रेन ने मवेशी को मारी टक्कर, मवेशी की रीढ़ की हड्डी टूटी, दोनों पैर क्षतिग्रस्त, 24 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रैक साफ होने के बाद गंतव्य के लिए ट्रेन हुई रवाना, बभनान स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास हुआ हादसा

➡बस्ती-वकील चंद्रशेखर हत्याकांड के फरार 2 अभियुक्त अरेस्ट, संदीप, अनुराग को गंगाराम थाना हरैया से पकड़ा, हत्या में प्रयुक्त दो अदद डंडे स्कॉर्पियो कार की बरामद, हत्या में शामिल एक और अभियुक्त की पुलिस कर रही तलाश

➡अलीगढ़ -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने की कार्रवाई, खबर चलने के बाद अल्ताबराक मीट फैक्ट्री को किया सील, बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी मीट फैक्ट्री, प्रदूषण विभाग ने फैक्ट्री पर 1.40 लाख का लगाया जुर्माना, डीएम ने टीम बनाकर अल्ताबराक फैक्ट्री को कराया सील, दादरी बीफ कांड में अल्ताबराक मीट फैक्ट्री का आया था नाम

➡संभल -संभल में जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा, शिवलिंग निकलने की तस्वीर आई सामने, शिवलिंग की सूचना पर लोग पूजा करने पहुंचे, मौके पर जुटने लगी ग्रामीणों की भारी भीड़, गुन्नौर क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव का मामला

➡हरदोई -RCL कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, हाईवे पर प्रदर्शन के बाद दिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन, ग्रामीण पहले से स्वीकृत अंडरपास बनाने की कर रहे मांग, ठेकेदार बना रहे ओवरब्रिज की बजाय लिंक रोड पर हाईवे, लिंक रोड पर सीधा हाईवे एवं साइड से बना रहे सर्विस रोड, शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 731 हरदोई रोड का मामला

➡ऋषिकेश-चारधाम यात्रा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ली बैठक, 10 अप्रैल तक संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश, श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू होगी, अक्षय तृतीया पर गंगोत्री,यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, 26 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

➡मुज़फ्फरनगर -सरेराह युवती के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़, युवती को गाली देते दिखाई दिया आरोपी मनचला , छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला

➡कानपुर -ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई पुराने वाहनों की नीलामी, नीलामी में 66 लोगों ने जमा की थी टोकन मनी, 36 बाइकों की 2 लाख 70 हजार की हुई नीलामी, 3 ई रिक्शा, 2 तीन पहिया वाहन, 3 कार की हुई नीलामी, एक ट्रैक्टर की एक लाख बीस हजार की हुई नीलामी, चौबेपुर थाना आरटीओ तहशील, पुलिस ने कराई नीलामी

➡फतेहपुर -गैंगस्टर हाजी रजा के मकान को प्रशासन ने किया जब्त, गैंगस्टर हाजी रजा की 3 करोड़ की संपत्ति को किया सीज, हाजी रजा की संपत्ति को प्रशासन ने 14A के तहत किया सीज, शहर के पनी इलाके में बने रजा के मकान को किया जब्त, सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी इलाके में की कार्रवाई

➡अलीगढ़ -ग्राम प्रधान बबलू जाट ने चंद्रपाल जाटव को मारी गोली, चंद्रपाल जाटव को मलखान सिंह अस्पताल लाया गया, जमीन को लेकर बताया जा रहा है आपसी विवाद, अलीगढ़ की थाना इगलास के हस्तपुर गांव की घटना

➡बांदा-लिंग परिवर्तन मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, लिंग परिवर्तन करने का पीड़ित ने लगाया था आरोप, मामला दर्ज होने के बाद किन्नर धीरू को किया अरेस्ट

➡गोंडा में एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की घूस लेते टेक्नीशियन हुआ अरेस्ट, पावर कॉर्पोरेशन में तैनात टेक्नीशियन गिरफ्तार, टेक्नीशियन अंबेश श्रीवास्तव की हुई गिरफ्तारी, बड़ी संख्या में एकत्र हुए टेक्नीशियनों का हंगामा

➡बुलंदशहर-पुलिस ने 32 साल बाद हिस्ट्रीशीटर को किया अरेस्ट, दिल्ली में छिप कर बकरी पालन का काम कर रहा था , डकैती में सजा काटने के बाद फरार था हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र, सिकंदराबाद पुलिस ने सुरेंद्र को किया दिल्ली से अरेस्ट

➡मेरठ-लेखपाल, सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन की पैमाइश के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, पीड़ित ने एंटी करप्शन से की थी लेखपाल की शिकायत, मवाना तहसील में तैनात हैं लेखपाल और सहायक, लेखपाल से पाउडर लगे 10 हज़ार के रिश्वत के नोट बरामद, एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को मवाना पुलिस को सौंपा

➡मथुरा-विद्यालय निरीक्षक को धमकी देने वाला अरेस्ट, युवक ने निरीक्षक को फोन पर दी थी धमकी, खुद को विकास परिषद के उपाध्यक्ष का बताया था निजी सचिव, उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र का बताया था निजी सचिव, शिक्षिका पत्नी के ट्रांसफर के लिए किया था धमकी भरा फोन, जिला विद्यालय निरीक्षक ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, सर्विलांस ,स्वाट टीम, पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, सदर बाजार के सिविल लाइन इलाके से आरोपी को पकड़ा

➡गोंडा -सरयू कटरा घाट पर हुई बच्चे की डूबने कर मौत, मृतक बच्चा पयागपुर बहराइच का रहने वाला था, नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से मौत, गोताखोरों ने जाल की मदद से बच्चे के शव बाहर निकाला

➡बरेली-मामूली विवाद के बाद 2 युवतियों में हुई मारपीट, पीड़ित ने लगाया रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप, घायल युवती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम का मामला 

➡हापुड़ -पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड का पर्दाफाश किया, दोस्त ने बेज्जती का बदला लेने के लिए की थी हत्या, 31 जनवरी को जंगल में मिला था मुन्ना का शव, आरोपी ने शराब पीने के बाद मुन्ना की हत्या की थी , पुलिस ने हत्यारे आरोपी कमरुद्दीन को अरेस्ट किया, नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡बरेली-मामूली विवाद में छोटी बहन ने पिया जहरीला पदार्थ, दोनों बहनों में किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा, झगड़े के बाद छोटी बहन ने पिया जहरीला पदार्थ, इलाज के लिए अस्पताल में परिजनों ने कराया भर्ती, सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव की घटना 

➡मैनपुरी- मामूली कहा सुनी पर दबंगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़, अवैध असलहा के साथ पीड़ित के घर पर बोला हमला, दबंग आए दिन किसी न किसी के साथ करते मारपीट, असलहा के साथ गाड़ी तोड़ने का वीडियो हुआ वायरल, दबंग दिनेश गांव का वर्तमान में ग्राम प्रधान, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम जसमई की घटना

—————————————-

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!