छत्तीसगढ-: छत्तीसगढ मे नगरीय निकाय चुनाव चुनाव जोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है। जीपीएम जिले मे भी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरो पर है। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले मे 11फरवरी को मतदान होना है। 11फरवरी मंगलवार का दिन है। मंगलवार को गौरेला नगर मे साप्ताहिक बाजार लगता है। 11फरवरी नगरीय निकाय चुनाव मतदान व्यवस्था को देखते हुए साप्ताहिक बाजार एक दिन पूर्व 10फरवरी को लगाने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है। प्रशासन ने सभी व्यापारी बंधुओं से इसमे सहयोग करते हुए गौरेला साप्ताहिक बाजार एक पूर्व 10फरवरी सोमवार को लगाने का अनुरोध किया है।
2,501 Less than a minute