
सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र स्थित जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सांसद पाल ने दिव्यांगजनों से सीधा संवाद किया और उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि
सरकार दिव्यांगजनों के आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उनके दैनिक जीवन में अधिक स्वतंत्रता और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।
एक भावुक पल में सांसद ने कहा, “जब दिव्यांगजनों की बात आती है, तो मैं कहीं भी रहूं, आप लोगों के बीच जरूर पहुंचता हूं। मैं देश के लिए नेता हूं, लेकिन आपके लिए आपका बेटा हूं।”
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी (लाल बाबा), मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, रिंकू पाल, अखंड पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।