A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को मनचले ने सरेराह जबरदस्ती पहना दी अंगूठी।नरसेना थाना छेत्र के बुगरासी का मामला.*

बुलंदशहर: *स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को मनचले ने सरेराह जबरदस्ती पहना दी अंगूठी।नरसेना थाना छेत्र के बुगरासी का मामला.*

(बुगरासी )बुलंदशहर के बुगरासी छेत्र मे नाबालिक के साथ छेड़ छाड़ का मामला सामने आया है. भगवानपुर की रहने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है की एक पडोसी लगातार उसका पीछा करता है और रास्ते मे उसको परेशान करता है पीड़ित के परिजनों का कहना है की आरोपी छात्रा के स्कूल जाते समय छात्रा को रोककर जबरदस्ती अंगूठी पहनने की कोशिश करता था और उसके साथ चलने का दवाब बनाता था जब पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की तो आरोपी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इश घटना से आक्रोषित होकर पीड़िता के भाइयो ने आरोपी की धुनाई करदी.पीड़िता की शिकयत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है सीओ दलीप ने कहा की आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जारही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच मे जुट गयी है.

Back to top button
error: Content is protected !!