
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर संपूर्ण जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निवारण के लिए विशेष शिविर लगाये गए। शिविर के माध्यम से शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने विशेष कार्य किया। कलेक्टर ने बताया कि दैनिक रूप से सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों पर कार्य करने के अतिरिक्त विशेष शिविर के माध्यम से फोकस्ड तरीके से सीएम हेल्पलाइन पर कार्य किया जा रहा है। फिलहाल ये शिविर तीन दिवस के लिए आयोजित किये जा रहे हैं जो क्रमशः 9 फरवरी तक लगाए जाएंगे। आयोजित शिविर में राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन सहित समस्त विभागीय अधिकारियों ने विशेष शिविर लगाए और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रूप से बंद कराया।