
खरगोन(रिपोर्ट प्रवीण यादव):- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा शाखा प्रबंधकों एवं संस्था प्रबंधकों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है की सभी शाखा प्रबंधक एवं संस्था प्रबंधक अपनी अपनी संस्था में उपलब्ध योजना अंतर्गत पात्र कालातीत प्रकरणों की समीक्षा करें तथा उन प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में जो छूट मिल सकती है उस छूट का व्यापक प्रचार-प्रसार आमजन में करें तथा संबंधितों को उसका लाभ उठाने हेतु समझाइश देवे।