A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन गुंजन एजुकेशन सेंटर स्कूल शक्ति में

कानूनी जागरूकता और मोटिवेशनल स्पीच से छात्रों को मिला सफलता का मार्गदर्शन

माननीय न्यायाधीश के मार्गदर्शन में गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती में दिनांक 15.02.2024 को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विधिक ज्ञान प्रदान कर उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत करना था।

सक्ती समाचार -शिविर में विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए माननीय श्री प्रशांत कुमार शिवहरे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को कानून की मूलभूत जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वह अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और समाज में न्याय एवं समता की स्थापना में सहयोग कर सकें। साथ ही छात्र-छात्राओं को संविधान के मौलिक अधिकारों, बाल सुरक्षा कानून, साइबर अपराध, महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों एवं उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक को कानून की मूलभूत जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और समाज में न्याय एवं समता की स्थापना में सहयोग कर सकें। इसके साथ ही न्यायाधीश महोदय ने एक प्रेरणादायक सत्र भी दिया, जिसमें उन्होंने सफलता, आत्मविश्वास, अनुशासन, परिश्रम एवं लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए सकारात्मक सोच, मेहनत और ईमानदारी का महत्व समझाया। श्री बी आर साहू जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट, डिजिटल अरेस्ट, निशुल्क अधिवक्ता और अन्य विधिक जानकारियां दी
छात्र-छात्राओं ने न्यायाधीश महोदय से विधिक विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सहज और सरल भाषा में उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। शिविर के दौरान बाल श्रम, साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में नितिन सोनी संचालक द्वारा न्यायाधीशगणों का स्वागत किया गया। श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी संचालक के द्वारा न्यायाधीश महोदय का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन शकुंतला साहू एवं आकांक्षा सिंह द्वारा की गई।उक्त शिविर के दौरान विधिक स्टाफ विकास कुंभकार, मनीष साहू, उमा वर्मा उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!