A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

केसली थाना पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों को किया गिरफतार

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । दिनांक 20/02/25 के प्रातः 05:00 बजे अपहृता अपनी मां के साथ शौच करने गयी थी शौच कर अपने घर वापस लौट रही थी तभी एक सफेद रंग की बोलेरो कार से सत्यपाल राजपूत व +04 अन्य व्यक्ति गाडी उतरकर आये और अपहृता की मां को धक्का देकर अपहृता को जबरदस्ती गाडी में बैठाकर शादी करने व गलत कार्य करने के उददेश्य से अपहरण कर ले गये प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी सत्यपाल दांगी +04 अन्य के विरूद्ध खण्ड 115(2),87,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर शहर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एवं एस.डी.ओ.पी देवरी शाशिकांत सरयाम के निर्देशन पर थाना केसली में थाना प्रभारी केसली के नेतृत्व में दौरान विवेचना तत्परता के साथ पुलिस द्वारा अपहृता व आरोपीगणों की तलाश पतासाजी में रवाना होकर पूछताछ पर पता चला कि एक लडकी तथा कुछ लडके मोकला रोड गौशाला के पास खडे जो सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपीगण व अपहृता को पकडने का प्रयास किया गया तो मौके से अपहृता उम्र 24 साल को दस्तयाब कर माामले के सह-आरोपी 1, अमित घोषी 2, अनूप उर्फ मुन्ना घोषी 3 रामकृष्ण उर्फ रामक्रेश आदिवासी को पकडकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सत्यपाल राजपूत अपनी साली को पसंद करता था और शादी करना चाहता था और साली उसके साथ शादी नहीं करना चाहती थी जिसके कारण अपहृता को अपहरण कर सफेद रंग की बोलेरो गाडी क्रं. एम पी 04 सीव्ही 5344 से बैठाकर ले जाना बताये किन्तु मामले का मुख्य आरोपी सत्यपाल राजपूत व अन्य आरोपी उदल हरिजन भाग जाना बताये। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो गाडी क्र. एम पी 04 सीव्ही 5344 आरोपी अमित घोषी से जप्त किया गया । बाद मामले के आरोपी 1,अमित पिता शशिमान उर्फ अजमेर सिंह घोषी उम्र 23 साल नि. ग्राम चांदपुर थाना रहली 2, अनूप उर्फ मुन्ना पिता प्रेमसिंह घोषी उम्र 28 साल दोनों नि. ग्राम चांदपुर थाना रहली, 3 रामकृष्ण उर्फ रामक्रेश पिता फूलसिंह आदिवासी उम्र 25 साल नि. ग्राम भौरगढ थाना देवरी को दिनांक 20,02,25 को ग्राम मोकला रोड गौशाला के पास से गिरफतार किया गया जिन्हे न्यायालय केसली के समक्ष जेआर पर पेश करने पर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में रहली जेल भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिराम मानकर,सउनि खिलान सिंह,सउनि श्रीधर,आरक्षक 901 नीलेश,आर. 1498 राकेन्द्र रावत, आर. 821 पवन एवं सायबर सेल से प्रआर. 398 सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!