गुमलाझारखंड

राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल खेल कर लौटी दो बेटियों का हुआ जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल खेल कर लौटी दो बेटियों का हुआ जोरदार स्वागत

 

 

गुमला। बिहार के छपरा में अयोजित 45 वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 27 जनवरी से 1 फरवरी तक अयोजित थी।जिसमे गुमला जिले के तरफ झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर बिहार से खेल कर आयी दो बालिका प्रीति टोप्पो (उर्सलाइन कॉन्वेंट) जो खड़िया पाड़ा व्यापार मंडल तथा दीपिका कुमारी (एस एस हाई स्कुल) गांव फट्टी की रहने वाली है।उन दोनों के आगमन पर टावर चौक के समीप स्पोर्ट्स अकादमी गुमला सह झारखंड हैंडबॉल के सह सचिव सैय्यद जुन्नु रैन नगर पालिका के उपाध्‍यक्ष कलीम अख्‍तर, हफीजुरहमान , समाज सेवी कल्लू (हमदर्द पंचायत) अकादमी के सबसे सिनियर खिलाड़ी और प्रीति के माता पिता एवं उनके सगी संबंधी और खड़िया पाड़ा (व्यापार मंडल ) के खेल प्रेमियों ने ढोल बाजा,माला पहनाकर ई मिठाई खिला कर दोनों खिलाड़ियों के आने पर जोरदार स्वागत किया साथ ही गुमला जिले के तरफ से झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अच्छा प्रदर्शन कर आने पर ख़ुशी प्रकट की साथ ही खिलाड़ी के आने पर टावर चौक पर सिनियर खिलाड़ी और खिलाड़ी के अभिभावको और उनके मोहल्ले के साथ दोनों खिलाड़ियों को माला पहना कर मिठाई खिला कर खिलाड़ी के घर तक ले जाया गया साथ ही उनके घर में पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!