

खरगोन (प्रवीण यादव रिपोर्ट):- बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को प्रदाय अल्पकालिन फसल ऋण की देय तिथि 15 मार्च के कुछ दिन ही शेष बचें हैं। बैंक से सम्बद्ध 128 सहकारी समितियों के ऐसे कुल 85043 किसान है जिनके द्वारा खरीफ मौसम में लिया गया फसल ऋण मे से रु 854 करोड़ अभी तक जमा नहीं किया गया है ऐसे किसानों से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा अपील की गयी हैं कि वह देय तिथि 15 मार्च से पूर्व अपना बकाया फसल ऋण जमा करवाकर शासन द्वारा लागु शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण प्रदाय योजना का लाभ ले सकते हैं अन्यथा ऋण वितरण दिनांक से ही उनसें ब्याज एवं दंड ब्याज सहित 12 प्रतिशत ब्याज दर से की वसूली की जावेंगी!
प्रबंध संचालक द्वारा यह भी बताया की ऐसे किसानों की ओर कालातीत बकाया रहने के कारण उनका सिबिल स्कोर ख़राब होने के कारण भविष्य में उनको कोई भी ऋण नहीं दिया जाता है या अन्य की तुलना में अधिक ब्याज पर दिया जाता है। शासन की नीति अनुसार सहकारी समितियों के माध्यम से इनको रासायनिक खाद भी प्रदाय नहीं किया जाता है ! इसलिए बकाया फसल ऋण जमा कर सहकारी समितियों से आगामी खरीफ मौसम हेतु अपनी माँग अनुसार रासायनिक खाद प्राप्त कर भविष्य की परेशानियों से बचे। याद रहें समितियों से अग्रिम खाद उठाने पर भी कोई ब्याज नहीं लगता है ।