A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

रंगदारी को लेकर अज्ञात अपराधियों ने चलाई दर्जनों राउंड गोलियां, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

 

*कतरास:* महुदा थाना क्षेत्र के पदुगोड़ा रेलवे फाटक के समीप निर्माणाधीन अंडरपास में काम कर रहे मजदूरों पर मंगलवार देर रात को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग में झूलन चौधरी नामक मजदूर को पीछे से जांघ में एक गोली लगी, जबकि ललन साहनी को पेट और पैर में दो गोलियां लगी हैं। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद काफी देर से पहुंची महुदा पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया।

बारह राउंड फायरिंग, मौके से मिला धमकी भरा पर्ची

मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि घटना के समय सभी मजदूर खाना खाने जा रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक, जो काले रंग का हेलमेट और जैकेट पहने हुए थे, पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मजदूरों के अनुसार, अपराधियों ने लगभग बारह राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद अपराधी एक पर्ची छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि “राजू गैंग को रंगदारी दिए बिना काम नहीं करने दिया जाएगा।” पुलिस ने इस पर्ची को जब्त कर लिया है। घटना के पीछे रंगदारी मांगने का मामला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, धनबाद के कुख्यात राजू गैंग ने पहले भी ठेकेदार से रंगदारी की मांग की थी, और पैसे न मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बरामद किए दर्जनभर खोखे, जांच में जुटी।

घटना की सूचना पाकर महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए। वहीं, भाटडीह ओपी, कपुरिया ओपी, सोनारडीह ओपी और मधुबन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के बाद भागने के क्रम में एक अन्य मजदूर सत्तो साहनी गिरकर घायल हो गया।

 

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, कहा-जल्द होगी गिरफ्तारी

 

घटना को गंभीरता से लेते हुए धनबाद एसपी कपिल मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने कहा कि, “रेलवे के निर्माण कार्य में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है, जिसमें दो मजदूर घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा”। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!