[pj-news-ticker]

बस्ती

ओवर लोड ट्रक ने साईकिल सवार व्यक्ति को रौदा घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

बस्ती : ट्रक और साइकिल सवार कोहराए के पास टकरा जाने के कारण मौके पर ही साइकिल सवार की हुई मृत्यु 

आज दिनांक 28/02/2025 को समय करीब 15:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक संख्या UP50T- 0522 सहराये की तरफ से हाई-वे की तरफ आ रहा था। दूसरी तरफ से एक साइकिल सवार जा रहा था। कोहराए के पास टकरा जाने के कारण मौके पर ही साइकिल सवार की मृत्यु हो गई।

साइकिल सवार की पहचान तिलकराम (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी महदेवा थाना छावनी जनपद बस्ती के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा ट्रक चालक और ट्रक को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।

ओवरलोड गन्ने के ट्रको पर मेहरबान है आरटीओ विभाग जिसके कारण आये दिन हो रही है घटना

बस्ती/यूपी

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!