

खरगोन (प्रवीण यादव रिपोर्ट):- खरगोन-बड़वानी क्षेत्र के सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में 28 फरवरी को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, सेतु संभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़कों व पुल पुलियों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मजरे टोले के विद्युतीकरण, पीएमश्री स्कूल एवं सीएम राईज स्कूल, सांसद निधि से स्वीकृत कार्य, जिले में स्वीकृत एवं प्रस्तावित निर्माण कार्य, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण, सम्पूर्णता अभियान, धरती आबा योजना, जिले में उद्योग स्थापना एवं आकांक्षी ब्लॉक के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक झूमा सोलंकी, केदार डावर, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, जनपद अध्यक्ष महेन्द्र सिंह किराड़े, गंगाबाई मण्डलोई, संगीता नार्वे, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।