A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेझारखंड

विकास कार्यों की समीक्षा गोड्डा डीसी ने किया

आधुनिकीकरण कार्य का क्रमवार जाना हाल

डीएमएफटी से कराए जा रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा डीएमएफटी मद से कराए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का सुसज्जीकरण, पंचायत लाइब्रेरी, पुराना समाहरणालय स्थित बन रहे सिदो कान्हो डिजिटल लाइब्रेरी, विद्यालयों का आधुनिकीकरण कार्य आदि की क्रमवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुराना समाहरणालय में बंद पड़े विभागों को खाली करा कर पूरे परिसर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने तथा पूर्ण हो चुके सभी कार्यों का जिला स्तरीय टीम गठित कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश उप विकास आयुक्त को दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी, बैद्यनाथ उरांव एवं डीएमएफटी कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।

समीक्षा करते डीसी जिशान कमर व उपस्थित कर्मी
Back to top button
error: Content is protected !!