
*यूपी विधानसभा में उठा खेतासराय हिजाब विवाद,*
लखनऊ ।जौनपुर जिले के खेतासराय में हिजाब विवाद का मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से विधायक कमाल अख्तर ने शुक्रवार को सदन में यह मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा।
गौरतलब है कि खेतासराय के सर्वोदय विद्यालय में 10 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने उन्हें हिजाब हटाने को कहा, जिससे नाराज होकर छात्राओं ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया। अब इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
[yop_poll id="10"]