
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हुई मौत जाँच में जुटी पुलिस
मौत का कारण जानने हेतु जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
बस्ती – जनपद में संदिग्ध मौतों का सिलसिला जारी है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसमें 16 वर्षीय किशोरी करिश्मा पुत्री झिनक का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार, लड़की द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात है,लेकिन प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। हाल के दिनों में हुई कई आत्महत्या की घटनाओं में से एक यह भी है। इससे पहले भी जिले के विभिन्न हिस्सों में आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें अभी तक मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस असफल रही है।