A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद: सीआईएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

 

धनबाद, 2 मार्च – धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के जे पैच में ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान केएस राव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें दुर्गापुर रेफर किया गया है।

 

*घटना का विवरण*

 

शनिवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान जवान ने एकांत में जाकर अपने सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को नवाडीह स्थित असर्फी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया।

 

*तेलंगाना का रहने वाला है जवान*

 

सीआईएसएफ जवान केएस राव तेलंगाना के रहने वाले हैं और धनसार स्थित सीआईएसएफ कैंप में रहते थे। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

 

अभी तक जवान स्वयं को गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चला है

Back to top button
error: Content is protected !!