
फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के रवि यूनिटी हॉस्पिटल में महिला की इलाज के दौरान हुयी,लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा,गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – रविवार की करीव 9 बजे रवि यूनिटी हॉस्पिटल में सरोज देवी नामक महिला को इलाज के दौरान मौत हुयी है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाप पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वही मोके पर पहुंची पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों की मानें तो फतेहपुर कटेना हर्षा निवासी सरोज देवी की रसोली के ऑपरेशन के लिए शनिवार को भर्ती किया था। आज रविबार को ऑपरेशन के लिए इंजेक्शन लगाया था। जिसके बाद महिला की मौत गयी।