
शिक्षास्थली फाउंडेशन जिले की तीन महिलाओ को देगा कर्मयोगिनी पुरस्कार
शिक्षास्थली फाउंडेशन के निदेशक डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि शिक्षस्थली फाउंडेशन जिले की तीन महिलाओं को कर्मयोगिनी सम्मान से सम्मानित करेगा. विगत वर्ष भी शिक्षास्थली फाउंडेशन ने जिले की तीन महिलाओं को कर्मयोगिनी सम्मान से नवाजा था.
इस सम्मान समारोह मे जिले मे बालिका शिक्षा, महिलाओ को स्वरोज़गार, महिलाओ के स्वास्थ्य, आदि अन्य विषयो पर उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा.